केजरीवाल ने LG दफ्तर पहुंचकर सीएम पद से दिया इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार शाम साढ़े चार बजे केजरीवाल एलजी हाउस पहुंचे, उनके साथ विधायक दल की नेता चुनीं गईं आतिशी और पूरी कैबिनट थी. जहां उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा. अब दिल्ली सरकार में ही मंत्री रहीं आतिशी सीएम की कुर्सी संभालेंगी.
इससे पहले आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इस पूरे मामले पर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया, मुझे विधायक बनाया, मुझे मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है. मैं खुश हूं कि मुझ पर अरविंद केजरीवाल ने इतना भरोसा किया.
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई बैठे फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि वो मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे और किसी अन्य आम आदमी पार्टी के नेता को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा.