राजनीति

यूपी उपचुनाव को लेकर लखनऊ में पोस्टर वार:सपा ने लगाया नया पोस्टर; लिखा- तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम आसमान में PDA का इंकलाब लिखेंगे

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जमकर वार और पलटवार हो रहे हैं. सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा की ओर से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं. इस कड़ी में लखनऊ में सपा दफ्तर के आगे एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बटेंगे-कटेंगे को लेकर नया नारा दिया गया है.

समाजवादी पार्टी के जिस इलाके में कभी नेताओं के जन्मदिन और उनकी तस्वीरों के साथ पार्टी के नारे लिखे होते थे अब वहां हर नेता आए दिन अपना नारा और अपने स्लोगन वाले पोस्टर लगा रहा है. ताकि वो पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर में आ सके. शनिवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर सीएम योगी के बंटेंगे-कटेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए एक और नया पोस्टर लगाया गया.

बंटेंगे-कटेंगे वाले बयान पर पलटवार

इस पोस्टर को सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लगवाया है. जिसमें एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दूसरी तरफ शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की बड़ी सी तस्वीर है. ऊपर की महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. इस पोस्टर पर लिखा है-

‘तुम बंटने-कटने का राग़ लिखो,

हम तारीख का हिसाब लिखेंगे

तुम नफरत का योग लिखो,

हम तरक्की का संयोग लिखेंगे.

तुम जमीं पर जुल्म लिखो,

हम आसमान में PDA का ‘इंकलाब’ लिखेंगे.’

बता दें कि यूपी में सपा-बीजेपी के बीच जारी पोस्टर वार में रोजाना नए नारे दिए जा रहे हैं. आए दिन सपा दफ्तर के आगे पार्टी के तमाम नेता नए-नए पोस्टर लगाकर बीजेपी को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उनके पोस्टर के जरिए उनका नाम भी सुर्खियों में आ सके. सपा दफ़्तर के आगे लगा ये पोस्टर भी अब चर्चा में आ गया हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी बंटेंगे और कटेंगे वाले बयान को चुनाव में धार देते नजर आ रहे हैं. बीजेपी इस सपा के पीडीए की राजनीति की काट के तौर पर देख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *