Flipkart ने लॉन्च की खुद की UPI सर्विस, Amazon, Paytm और PhonePe से होगी टक्कर
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट कने अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा की शुरुआत कर दी है। इस यूपीआई के जरिए ऐप के भीतर और बाहर ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा ग्राहक उठा सकते हैं।
इस बारे में कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्सिस बैंक के सहयोग से यह सेवा शुरुआत में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।
थर्ड पार्टी ऐप पर कम होगी निर्भरता
फ्लिपकार्ट इस रोलआउट के साथ Paytm, PhonePe, Google Pay और Amazon Pay जैसे थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स पर निर्भरता कम करने की योजना बना रहा है।
कथित तौर पर कंपनी के बाज़ार में 50 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता और 14 लाख विक्रेता हैं। ग्राहक व्यापारियों और व्यक्तियों दोनों को भुगतान करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप पर एक यूपीआई आईडी बना सकते हैं और ऐप स्विच किए बिना बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धीरज अनेजा ने कहा कि फ्लिपकार्ट में हम सुपरकॉइंस, ब्रांड वाउचर जैसे रिवॉर्ड और बेनिफिट्स की एक विस्तृत रेंज के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट ऑप्शन लाकर ग्राहकों को सबसे बढ़िया और आसान ई-कॉमर्स एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Excited to announce the launch of the @Flipkart #UPI handle, which further boosts @_DigitalIndia & ongoing #DigitalTransformation. #FlipkartUPI is accessible to over 50 crore of our customers & many more nationwide within & outside of the Flipkart #marketplace. Powered by… pic.twitter.com/GlGrb0rg51
— Rajneesh Kumar (@rajneeeshkumar) March 3, 2024
फ्लिपकार्ट समूह की कंपनियों में होगी ये सुविधा
इन-हाउस यूपीआई सुविधा मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, फ्लिपकार्ट हेल्थ+ और क्लियरट्रिप सहित फ्लिपकार्ट समूह की कंपनियों में फैली होगी।
एक्सिस बैंक के कार्ड और पेमेंट्स के अध्यक्ष और प्रमुख संजीव मोघे ने कहा, फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी ने भारत के सबसे सफल सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब फ्लिपकार्ट यूपीआई सेवा लॉन्च करने तक एक लंबा सफर तय किया है। जोमैटो ने हाल ही में अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च की थी।