दिल्ली चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने से जुड़ा है मामला
दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सियासी गलियारों की हलचल बढ़ी हुई है। दरअसल, नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को महिलाओं को जूता बांटना महंगा पड़ गया। प्रवेश वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
बता दें, प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की थी। आप ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही!? एकतरफ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।”
AAP ने आगे लिखा कि खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है। बता दें, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर सवाल उठाए थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “नई दिल्ली विधानसभा के अंदर प्रवेश वर्मा खुले आम जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुले आम पैसे दे रहे हैं, खुलेआम हेल्थ कैंप में चश्में बांटे जा रहे हैं। प्रवेश वर्मा के घर पर रेड मारी जानी चाहिए, ताकि पता चले उसके घर में कितना पैसा है। वो खुले आम कह रहा है पैसे बाटूंगा, जॉब कार्ड दूंगा, कहता है पता है मेरा बाप कौन है। चुनाव आयोग ने हमें इसपर सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। हमें उम्मीद है चुनाव आयोग सख्त एक्शन लेगा।”
बता दें, इससे पहले आप के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से मुलाकात करने के लिए गए इस प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, और संजय सिंह शामिल थे।