मनोरंजनराष्ट्रीय

Emergency: कंगना रनौत को बड़ा झटका, ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में नहीं होगी रिलीज, इस वजह से लगा फिल्म पर बैन

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई बार फिल्म पोस्टपोन हो गई। सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब फाइनली फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले फिर एक मुश्किल आ गई है। अब एक देश में फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है। जिस देश की बात हो रही है वो है बांग्लादेश।

क्यों नहीं हो रही रिलीज

ऐसा कहा जा रहा है कि क्योंकि बांग्लादेश से रिलेशनशिप सही नहीं है फिलहाल तो इसलिए फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी की स्क्रीनिंग बांग्लादेश में रोक दी गई है। इसका फिल्म के कंटेंट से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि दोनों देश के बीच जो पॉलिकल रिश्ता है वो वजह है।

बता दें कि इमरजेंसी फिल्म में 1971 के बांग्लादेश के इंडिपेंडेंस में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर रहमान को दिए गए समर्थन के बारे में दिखाता है।

कंगना ने कहा था गलत फैसला लिया

फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्होंने गलत डिसाइड किया कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का। उन्हें ओटीटी पर अच्छी डील मिल सकती थी। उन्हें इतना सेंसरशिप में नहीं फंसना पड़ता। मुझे नहीं पता कैसे सीबीएफसी सीन को हटाता है और क्या रखता है।

बता दें कि इमरजेंसी में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन भी हैं। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *