मनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिखाई इमरजेंसी, अनुपम खेर भी हुए शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी सांसद बनने तक का सफर तय करने वाली कंगना रनौत काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो कई रिलीज डेट टलने के बाद अब 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रिलीज से पहले उन्होंने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए खास स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.

तस्वीरों में वे फिल्म के बारे में बात करती और नितिन गडकरी के साथ नजर आ रही हैं. कंगना का कहना है कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और वे इसे दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. शेयर की गई तस्वीरों में कंगना थिएटर में नितिन गडकरी के साथ बैठी नजर आ रही हैं, जबकि अनुपम खेर उनके पास खड़े नजर आ रहे हैं. सभी आपस में बात करते हुए दिखा दे रहे हैं. वहीं, नितिन गडकरी को देखकर लग रहा है कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई.

बता दें, कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करने के साथ-साथ इसका डायरेक्शन भी किया है. ये फिल्म साल 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित एक ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा है. फिल्म में कंगना भारत की पहली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में कई और कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *