कार्तिक आर्यन ने 10 साल बाद पूरा किया इंजीनियरिंग डिग्री का सपना
कार्तिक आर्यन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टर की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वो सुपरहिट हो जाती है. एक्टर को आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि कार्तिक एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. हालांकि एक्टर बनने की चाह उन्हें बॉलीवुड में ले आई. इस बीच अब 10 साल बाद कार्तिक अपने कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री दी गई. इसका वीडियो एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कार्तिक आर्यन को मिली डिग्री
कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि अपने कॉलेज के दिनों में एक्टर कई फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाया करते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई तो पूरी की, लेकिन अब 10 साल बाद एक्टर अपनी डिग्री लेने कॉलेज पहुंचे, जहां उनका धमाकेदार स्वागत किया गया. एक्टर ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो अपने नाम की कॉलेज की जैकेट पहने दिखाई दिए. उन्होंने अपने टीचर्स के बारे में भी बात की. इस दौरान स्टेज पर स्टूडेंट्स के साथ भी एक्टर डांस करते दिखें.
वीडियो में एक्टर ने कॉलेज की कई झलकियां दिखाई. किस तरह से उनके फैंस एक्टर को देख अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. एक्टर ने अपनी डिग्री की झलक भी दिखाई. वहीं, जब कार्तिक कॉलेज से बाहर निकले तो उनकी फैन काफी इमोशनल हो गई और रोने लगी, फिर एक्टर ने उन्हें गले लगाया और साथ में फोटो खिंचवाई. वहीं एक्टर को उनके फैंस ने ढेर सारे गिफ्ट दिए, जिनमें से एक धागे बनी उनकी एक फोटो थी, जो एक्टर को बहुत पसंद आई. बता दें, कार्तिक ने कहा कि उनके लिए कॉन्वोकेशन सेरेमनी में पहुंचना और सभी का प्यार देख बहुत अच्छा लगा. उन्हें ऐसा लगा कि वो अपने घर आए हैं.