RJD विधायक Alok Mehta के 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता ने घर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सुबह-सुबह पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के घर छापा मारा है. ईडी ने विधायक के 16 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. यह छापेमारी करोड़ोंके लेनदेन मामले में की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है.
ईडी ने पटना समेत देश के उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी एक साथ 16 ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ईडी की तरफ से यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले के संबंध में की गई है.
पूरा मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है. जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोप के तहत की गई है.