Nora Fatehi: लॉस एंजिल्स में नोरा फतेही, भीषण आग के कारण होटल निकाला गया बाहर, बोलीं- यह बहुत डरावना है
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से हजारों इमारतें तबाह हो गईं और 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है. पड़ोसी राज्यों के फायर फाइटर्स भी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन अभी इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है और लगातार ये बढ़ती जा रही है.
मंगलवार को पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी विनाशकारी आग तेजी से फैल गई है और 15,000 एकड़ से ज्यादा एरिया को अपनी चपेट में ले लिया है. ये इलाका मशहूर हस्तियों के घरों के लिए जाना जाता है, जिनमें से ज्यादातर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी जंगल की आग में फंस गई थीं और उनको अपना घर खाली करके भागना पड़ा. नोरा ने वीडियो शेयर करके पूरी कहानी बताई है.
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. पहले वीडियो में वो जंगलों की आग को दिखा रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वो फटाफट वहां से अपना सारा सामान पैक करके जान बचाकर भाग निकली हैं.
नोरा फतेही ने वीडियो शेयर कर कहा, “मैं लॉस एंजेलिस में हूं और जंगल की आग बहुत भयानक है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, ये क्रेजी कर देने वाला है. हमें 5 मिनट पहले ही यहां से जाने का आदेश मिला है, इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से इस इलाके से निकल रही हूं. मैं एयरपोर्ट के पास जाऊंगी और वहीं रहूंगी, क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे ले पाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि ये कैंसिल नहीं होगी, क्योंकि ये सब बहुत डरावना है. मैंने पहले कभी ऐसा एक्सपरियंस नहीं किया है. मैं आप लोगों को अपडेट देती रहूंगी. उम्मीद है कि मैं समय पर बाहर निकल पाऊंगी. और हां मुझे उम्मीद है कि लॉस एंजेलिस में लोग सुरक्षित रहें.”