मनोरंजन

Sana Khan बनी दूसरी बार मां, बेटे के कान में पिता अनस सईद ने पढ़ी पहली अजान

टीवी एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बन गई हैं। बता दें एक्ट्रेस ने आज बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है।

बता दें टीवी एक्ट्रेस सना खान और उनके पति अनस सईद अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किए हैं। माता-पिता अपने बच्चे के जन्म से बेहद खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है। वक्त आने पर अल्लाह उसको आटा देता है और जब आटा करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।

हाल ही में सना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें अस्पताल तक की उनकी यात्रा को दिखाया गया है। बता दें एक्ट्रेस का पोस्ट देखने के बाद सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सना और अनस ने जुलाई 2023 में अपने पहले बच्चे तारिक जमील का स्वागत किया था। वही उनके ब्लॉग में नजर आ रहा है कि बच्चे के पिता अनस अपने बेटे की कान में पहली अजान पढ़ रहे हैं। साथ ही बेटे को बहुत प्यार कर रहे हैं। वहीं कपल का बड़ा बेटे भी अपने छोटे भाई को दुलार कर रहा है।

इस ब्लॉग दिखाई दे रहा है कि सना ऑपरेशन थियेटर जाने से पहले बहुत ज्यादा डर रही थी। उन्हें बेचैनी भी होने लगी थी। सना और अनस ने 2020 में निकाह किया था। निकाह के तीन साल बाद यानी 05 जुलाई 2023 को कपल ने पहले बच्चे का स्वागत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *