राजनीति

‘थोड़ी भी शर्म है, तो राज्यसभा पद से इस्तीफा दीजिये’, AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आप के आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले की आलोचना करते हुए उन्हें “डमी सीएम” बताया है. स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया याचिकाएं भेजी कि अफ़ज़ल गुरु निर्दोष है, उसे फांसी नहीं होनी चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है. यह कितना गलत है? आज आतिशी CM बनेंगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह केवल “डमी सीएम” होंगी. फिर भी यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वह CM होंगी और यह मामला सीधे तौर पर देश और दिल्ली की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी मुख्यमंत्री से”.

वहीं आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर पलटवार करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने कहा स्वाति मालीवाल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ती है. जबकि वो आप की सांसद हैं. शर्म, नैतिकता है तो स्वाति मालीवाल इस्तीफा दें.

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव रहे विभव पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि विभव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि अब विभव जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *