राजनीति

UP उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती ने कल सुबह 11 बजे बुलाई बैठक

यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती अब एक्शन मोड में आ गई हैं। जिसको लेकर उन्होंने रविवार (11 अगस्त) को सुबह 11 बजे अहम बैठक बुलाई है।

मायावती ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए ये अहम बैठक आमंत्रित की है। इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे। वहीं इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी। जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी। इसके साथ ही बीएसपी अध्यक्ष विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा करेंगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भी बसपा सुप्रीमो मायावती की बसपा एक भी सीट पर नहीं जीत पाई है। हालांकि साल 2019 में बसपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी थी और पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी।

यूपी में नौ विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुईं कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और खैर सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ सीट पर सपा काबिज रही है। जबकि, फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीट बीजेपी के पास थी। मीरापुर की सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी को जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *