Wayanad Landslide: राहुल गांधी और प्रियंका गुरुवार को जाएंगे वायनाड, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार 01 अगस्त को वायनाड दौरे पर रहेंगी। यहां लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकत करेंगे। हालांकि, राहुल गांधी ने मंगलवार 30 जुलाई को इस संबंध में एक्स पर पोस्ट भी किया था।
राहुल गांधी ने लिखा था, ‘प्रियंका और मैं (राहुल गांधी) कल भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे लेकिन, लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों ने सूचित किया है कि हम वहां नहीं उतर पाएंगे। मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द वहां जाएंगे। इस बीच, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं वायनाड के लोगों के साथ हैं। वहीं, अब राहुल और प्रियंका गुरुवार 01 अगस्त को वायनाड दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी मेप्पाडी में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सेंट जोसेफ यूपी स्कूल में राहत शिविरों का दौरा करेंगे।
इसके अलावा, उनके मेप्पाडी में डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज में भी रुकने की उम्मीद है। आपको बता दें कि केरल के वायनाड में हुई लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 158 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं, इस हादसे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का बयान सामने आया है।
उन्होंने बताया कि, ‘वायनाड में बचाव अभियान लगातार जारी है। यह एक दर्दनाक आपदा है। अब तक 144 शव बरामद किए जा चुके हैं- 79 पुरुष और 64 महिलाएं। अभी भी 191 लोग लापता हैं। आपदा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और बचाए गए लोगों को आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा रहा है।’